प्रतापगढ
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 03.03.2021 की शाम को प्रभारी निरीक्षक लालगंज श्री रणजीत सिंह भदौरिया, उ0नि0 सचिन कुमार मय हमराह व आबकारी निरीक्षक लालगंज श्री पीएन सिंह व निरीक्षक रामअधार पाल मय आबकारी टीम के द्वारा संयुक्त रूप से थानाक्षेत्र लालगंज के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें ग्राम जेवई से एक अभियुक्त विकास सरोज को अपने घर में एक भट्ठी पर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 410 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण, एक सफेद धातु की टंकी, 20-20 लीटर के 21 जरकेन, पालीथीन में रखी लगभग 500 ग्राम यूरिया, लगभग 41 क्विंटल लहन आदि सामान बरामद किया गया तथा ग्राम हण्डौर के खलिहिया में दबिश देकर तीन अभियुक्तों 01. विजय 02. श्रवण 03. सोनू को अपने-अपने घरों में अवैध शराब की भट्ठियों पर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 370 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण, 20-20 लीटर के 19 जरकेन, लगभग 700 ग्राम यूरिया, लगभग 04 क्विंटल लहन आदि सामान बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/21 धारा 272, 273 भादवि 60/60ए आबकारी अधि0 बनाम विकास सरोज तथा मु0अ0सं0 122/21 धारा 272, 273 भादवि 60/60ए आबकारी अधि0 का अभियोग अभियुक्तगण विजय, श्रवण व. सोनू के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. विकास सरोज पुत्र बब्बन सरोज नि0 जेवई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. विजय उर्फ विजयी पुत्र राम खेलावन नि0 खलहिया, हण्डौर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
03. श्रवण पुत्र दिलवन्त नि0 खलहिया, हण्डौर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
04. सोनू पुत्र विशेषर नि0 खलहिया, हण्डौर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
01. 880 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब।
02. 45 क्विंटल लहन।
03. 20-20 लीटर की 40 जरकेन, अन्य बरतन, टोटी, पाइप, टंकी आदि शराब बनाने के उपकरण।