आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया महकमा, सार्वजनिक स्थानों से हटवाई प्रचार सामग्री

चन्दौली

शोएब की रिपोर्ट चंदौली/बी न्यूज़

 चंदौली। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे। सार्वजनिक स्थानों से प्रचार सामग्री, बैनर, पोस्टर आदि हटवाए गए।

तमंचे में डिस्को ,वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस, युवक गिरफ्तार

 

वहीं वाहन पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे भी हटवा दिए गए। इससे लोगों में खलबली मची रही।पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सीओ व थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर उतरे। पीडीडीयू नगर, चहनियां, सकलडीहा, शहाबगंज, इलिया आदि इलाकों में अभियान चलाकर दीवारों, सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए बैनर-पोस्टर और झंडे आदि हटवा दिए गए।

जहां दीवारों पर राजनीतिक दलों से स्लोगन आदि लिखे गए थे, उस पर पेंटिंग कराकर मिटा दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने वाहनों पर लगे झंडे व बैनर-पोस्टर भी हटवा दिए गए।पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए आचार संहिता लगने की सूचना दी। लोगों से किसी तरह की अफवाह अथवा भ्रामक सूचना पर ध्यान न देने की अपील की। कहा कि किसी तरह की भ्रामक सूचना पर कत्तई ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं अथवा पोस्ट साझा न करें। कोरोना संक्रमण को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। उन्हें कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं किसी तरह की अशांति अथवा गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को देने का निर्देश दिया

Leave a Comment