आपदा मे अवसर तलाश बेरोजगारों को रोजगार का प्रलोभन दे ठगते बेरोजगार

आपदा मे अवसर तलाश बेरोजगारों को रोजगार का प्रलोभन दे ठगते बेरोजगार

अंधा क्या चाहे?दो आँखे की प्रचलित लोकोक्ति एक बार फिर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे चरितार्थ होती नज़र आई है।
मामला इस प्रकार है कि राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित करन प्लाजा नामक इमारत को जालसाजों ने “सुरक्षित भारत सिक्योरिटी सर्विस”(S.B.S.S)नाम की एक संस्था खोल जालसाजी का केंद्र बना रखा है।जो कि बेरोजगारों को गार्ड़,शाखा प्रबंधक,सहायक प्रबंधक की नौकरी का झांसा से उनसे लाखों की ठगी करते आ रहे है।

अपने को संस्था प्रमुख बताने वाले “अजीत” व “ज्ञान वर्मा”संस्था के पंजीकृत होने की बात भी करते हैं व कार्यालय के सभी कक्षों मे भारतीय संविधान के प्रणेंता डा.भीमराव जी के चित्र भी लगा रखे है।

बेरोजगारों ने जब पैसा देने के कई माह बाद रोजगार,वेतन य अपने दिये गये शुल्क को वापसी की बात की तो संस्था प्रमुख उखड़ गया और अपनी शक्तियों का बखान करते हुए धमकियां देकर टालमटोल करने लगे व पुलिस की सहायता लेने की बात करने लगा।पुलिस के हस्तक्षेप पर कल 12/04/21 को कुछ प्रतिभागियों का पैसा वापस कर आज सुबह से आफिस मे ताला लगाकर गायब हैं।

प्रश्न यह है कि आखिर किसकी शह पर राजधानी लखनऊ मे यह काला कारनामा चल रहा है? और ऐसे कितने गिरोह अन्यत्र संचालित हैं?क्या राजधानी ऐसी जगह पर चुस्त दुरुस्त प्रशासन की निगाह ऐसे जालसाजों पर नही पड़ती?

ब्यूरो महेंद्र राज शुक्ला

Leave a Comment