चंदौली
शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़
चंदौली:जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत चकिया में बढ़ रही कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के विरोध में आज 12:00 से 3:00 बजे तक गांधी पार्क चकिया में धरना दिया तथा पूर्व चेयरमैन और सभासद तथा विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी आएगी मोहल्ला क्लीनिक बनाएगी, आम आदमी पार्टी आएगी विश्वस्तरीय स्कूल बनाएगी, भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल आदि नारे भी लगाए।
धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि चकिया नगर पंचायत में काफी वर्षों से कमीशनखोरों का बोलबाला रहा है।
यहां भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। इस वजह से चकिया नगर की सड़कें खराब है यहां की गलियां खराब है, नगर को यहां के चेयरमैन और सभासदों ने कूड़ा दान बना दिया है।
हर जगह गंदगी का बोलबाला है। यहां के लोगों के लिए कोई अस्पताल नहीं है, जिसकी वजह से चकिया के लोग बीमार होने पर बनारस का रुख करते हैं।
यहां कोई बढ़िया स्कूल नहीं जहां बच्चे फ्री में विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकें।संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का चेयरमैन जीतता है तो इस नगर को एक बेहतरीन नगर बनाया जाएगा।
यहां की गलियां व सड़कें एक मॉडल के रूप में बनेंगी। यहां नगर पंचायत के हर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खुलेगा तथा नगर पंचायत के स्कूल को बेहतरीन विश्वस्तरीय दिल्ली के सरकारी स्कूलों जैसा स्कूल बनाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, राजकुमार खरवार, राजेश द्विवेदी मुन्नू, दीपक कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रसिद्ध पाल, धनेश कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार रमाकांत, रविकांत, निसार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।