प्रतापगढ
विभागीय लापरवाही से पशुओं में बढ़ रहा बीमारी का प्रकोप
विभागीय मनमानी से पशुपालकों में भारी रोष
आशापुर अठगवाँ गांव में पशुओं में खुर पका मुंह पका रोग होने से जहां पर दर्जनो पशु हफ्ते भर से बीमार चल रहे हैं ।
और पशुपालक हैरान परेशान हैं। वहीं पर इलाज के अभाव में बीमारी से पशुओं की हालत गंभीर होती जा रही हैं।
जिससे जहां पर पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पर विभागीय डॉक्टरों द्वारा समय से इलाज न करने से पशुपालकों में भारी रोष व्याप्त है।
पट्टी तहसील क्षेत्र के आशापुर अठगवाँ पश्चिमी पुरवा गांव निवासी शिव अचल सिंह, अंबिका सिंह, नरेंद्र सिंह, राम रूप सिंह,राम सुख गौड़, राम किशोर गौड़, गिरवर धारी गौड़, राज मूर्ति गौड़, देवी प्रसाद गौड़ सहित दर्जनों पशुपालकों के गाय, भैंस,खुर पका मुंह पका बीमारी की चपेट में आने से पशु खाना पीना चलना फिरना बंद कर दिए और प्रतिदिन उनका स्वास्थ खराब होता जा रहा है।
हैरान परेशान किसान पशुओं के इलाज के लिए सरकारी डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर के न मिलने पर विवश होकर प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रहे है
प्रतापगढ से दुर्गेश तिवारी की रिपोर्ट