चेहरे पर एक अच्छा निखार और ग्लो लाने के लिए हम अक्सर पार्लर जाते है लेकिन उससे क्या हमारे चेहरे पर लंबे समय तक निखार रहता है? बिल्कुल नहीं कुछ समय बाद हमारी स्किन फिर से वैसी हो जाती है। दूसरी चीज हम महंगे प्रोडक्ट का यूज करके भी अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते है लेकिन उसके लिए हमारे पास पैसे होने चाहिए साथ है प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट का भी दर बना ही रहता है
- शादियों के इस सीजन में कैसे रखे अपनी स्किन का ख्याल:-
- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने पर्यावरण पार्क में साप्ताहिक श्रमदान करके जिले को साफ सुथरा रखने का दिया संदेश
अब इन सबसे अच्छा है की की हम घर पर हूं कुछ ऐसे नुक्से आजमाए जिससे हमारी त्वचा पर ग्लो बरकरार रहे तो आज के आर्टिकल में आपको में कुछ ऐसे ही नुक्से बताऊंगी जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते है तो आइए देखते हैं वह कौन से नुक्से हैं
स्किन हाइड्रेटेड रखें
अपनी त्वचा को जवान रखने के लिए हमें अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना चाहिए इसके लिए हम अच्छी खासी मात्रा में पानी पी सकती है यानी हमें दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए,पानी पीने से हमारे स्कूल में जो विषैले पदार्थ होते हैं वह बाहर आ जाते हैं और हमारे स्किन जो है हाइड्रेट हो जाती है
- फेसियल करने के नए तरीके, अब पार्लर जैसी खूबसूरती आप अपने घर पर पाएं
- सर्दियों में कैसे बनाए रखे अपने चेहरे का ग्लो
सूर्य के संपर्क से बचें
सूरज की सीधी किरणों से बचें क्योंकि गर्मियों में सूरज की रोशनी हमारे चेहरे को और हमारे शरीर को झुलसा देती है जिससे हमें बचना चाहिए सूरज की किरणों से बचने के लिए हम छतरी का यूज कर सकते हैं और धूप में निकलते समय हमें फुल आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए
स्किन को मॉइस्चराइजर रखें
स्किन को मॉइस्चराइजर रखने के लिए आप अपने चेहरे को कम से कम 2 से 4 बार धुले और फेसवास का यूज़ ना करके आप डायरेक्ट पानी से ही अपने चेहरे को धो लें जिससे हमारा स्क्रीन हाइड्रेट होता है।
सीटीएम जरूरी
दिन में एक बार सीटीएम जरूर करें अपने स्किन को साफ करने के लिए दूध का इस्तेमाल करें जिससे आपके चेहरे पर अच्छा ग्लो आएगा
गर्म पानी से न नहाएं
नहाने के लिए गर्म पानी का योजना करें चाहे जितनी भी ठंडी हो हम केवल हल्के गुनगुने पानी से ही नहाए ,क्योंकि ज्यादा गर्म पानी हमारे शरीर को झुलसा देता है।