अमेठी
खबर यूपी के अमेठी से है जहां छुट्टी पर आऐ सेना के अधिकारी की इलाज के दौरान निधन हो गया।
अमेठी तहसील के मर्फापुर निवासी मोहम्मद अनवर की सेना में सूबेदार मेज़र के पद पर तैनाती थी।
ड्यूटी के दौरान ही मो० अनवर की तबियत खराब रहने लगी थी। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें इन्फेक्शन हो गया था, इलाज लंबा चला पर आराम नहीं मिला तो छुट्टी लेकर मोहम्मद अनवर अपने पैतृक घर मर्फापुर आए और कमांड हॉस्पिटल लखनऊ मे एडमिट होकर इलाज कराने लगे।
डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और कल शाम लगभग साढ़े पांच बजे उनका निधन हो गया।
निधन की खबर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि मोहम्मद अनवर सिक्किम प्रांत के दार्जिलिंग में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे।
अधिकारी की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर सेना के जवान उनके पैतृक गांव मर्फापुर लाए जहां उन्हें सलामी देते हुए रात में ही सुपुर्देखाक किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोग मोहम्मद अनवर के जनाजे में शामिल होकर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
मोहम्मद अनवर के छोटे भाई मोहम्मद सरवर ने बताया कि दो माह पहले छुट्टी लेकर घर आए थे, 24 फरवरी को इन्हे वापस ड्यूटी पर जाना था कि इसी बीच इन्हे सांस लेने मे तकलीफ होने लगी तो कमांड हॉस्पिटल लखनऊ मे एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
सरवर ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार उन्हें हल्का अटैक पड़ा था, पूरी कोशिश हुई उनके इलाज मे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट