इस बार मुगलसराय के बजाए होगा चंदौली रंग महोत्सव

चंदौली

शोएब की रिपोर्ट चंदौली/बी न्यूज़

चन्दौली पिछले 23 वर्षों से मनाए जा रहे मुगलसराय रंग महोत्सव का नाम बदलकर चंदौली महोत्सव कर दिया गया। इस बाबत बुधवार को मुगलसराय रंग महोत्सव आयोजन समिति की बैठक रविनगर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा एक सुर में नाम बदलकर चंदौली रंग महोत्सव करने का फैसला लिया गया।

7 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चंदौली रंग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा।चंदौली रंग महोत्सव आयोजक मण्डल के प्रमुख संरक्षक सदानंद दुबे ने बताया कि अग्रवाल सेवा संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन 7 जनवरी से शुरू होगा और पाँच दिनों तक चलेगा। इस दौरण नाट्य मंचन, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, नृत्य, गीत, लोकगीत, फैशन शो, जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मेहदी प्रतियोगिता एवं चित्रकला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है,|

पूरे देश से आने वाले प्रतिभागियों के लिए खाने, रहने व उचित सम्मान की व्यवस्था आयोजन स्थल पर ही रहेगी।आयोजक मण्डल के प्रमुख संरक्षक सदानंद दुबे ने बताया कि चूंकि मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया है ऐसे में मुगलसराय महोत्सव का नाम बदलकर चंदौली महोत्सव करने का निर्णय लिया गया है। 23 वर्षों से चले आ रहे इस महोत्सव का नाम 24वें वर्ष में बदला जा रहा है।

बैठक में आनंद तोदी, सतीश जिंदल, आत्माराम तुलस्यान, आलोक अग्रवाल, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव, गणेश, राकेश अग्रवाल, डॉ.मनोज सिंह, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, डॉ.आनंद श्रीवास्तव, डॉ. ओपी सिंह, डॉ. जेके पांडेय, डॉ. उमाशरण, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, संजय शर्मा, प्रमोद अग्रहरि, कृष्णकांत गुप्ता, निक्की गुप्ता, विपिन अग्रहरि, विजय विश्वास, मधु सिंह, अंजू चौहान, पुष्पा गुप्ता, सुमन सिंह, बबिता शर्मा, जूही शर्मा रहे। अध्यक्षता डॉ. राजकुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Comment