एक दर्जन से अधिक दबंगो ने दुकानदार से की मारपीट और तोड़फोड़ कर 15000 लूटे

 

अपनी दुकान के सामने मारपीट होती देख कर रोकने गए, दुकानदार के साथ एक दर्जन से अधिक दबंगो ने मारपीट करते हुए दुकान में की तोड़फोड़ गोलक में रखे 15000रु.लूटे

मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के चंदारानी विवाह घर के सामने का है,जहाँ पर दुकानदार मंगल यादव ने बताया की वह रात करीब 8:30 बजे अपनी दुकान पर बैठा था,तभी दुकान के सामने दर्जन भर से ज्यादा लोग एक व्यक्ति से मारपीट करने लगे,जिसे देखकर वह बीच बचाव करने पहुँच गया,जिससे आक्रोशित होकर दवंगों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ करदी,और दुकान की गोलक में रखे,15000 हजार रूपये लूट लिए,दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई,पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाही की मांग की है ।

Leave a Comment