एलयू में छात्र को दौडाकर चाकू सूजे से गोदा,युवक की हालत गंभीर

लखनऊ

लखनऊ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी कही जाने वाली लखनऊ विश्वविद्यालय में जन्मदिन पार्टी के दौरान हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया| विवाद के बाद कुछ छात्रों ने बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र अभिराज की पिटाई कर दी |

हमलावर अभिराज को घसीटते हुए कैंटीन से बाहर ले आये | और दर्जनों हमलावरों ने उसे लात घूसों और चप्पलों से खूब पीटा| कपड़े फाड़ने के साथ कामर्स फैकल्टी के बाहर दौड़ा-दौड़ा कर चाकू सूजे से गोद कर खून से लथपथ कर दिया | छात्रों ने मारपीट का विडिओ बना रहे प्रोफेसर का मोबाईल छीन कर तोड़ डाला पुलिस|

मिली खबर के अनुसार आप को बतादें कि पुलिस ने मामले का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं| पुलिस के मुताबिक करीब 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के सामने हुई घटना से परिसर में अफरातफरी मच गई हैं| शिक्षक भी इनकी गुंडई के आगे कुछ नहीं बोल सके| बवाल बढ़ता देख शिक्षकों ने कामर्स विभाग की दोपहर 12:50 बजे के बाद लगने वाले सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई |

करीब आधा घंटे उपद्रव के बाद हमलावर भाग निकले हबीबुल्लाह छात्रावास का रहने वाला हैं| डीसीपी अपर्णा रजत ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी हैं |


फुटेज से कई चिन्हित किशोरी कैंटीन में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र अश्मित का जन्मदिन मना रहे थे | साथ में बीकॉम द्वितीय वर्ष का अभिराज सिंह (हबीबुल्लाह छात्रावास) समेत कई और साथी थे| आरोप हैं की पार्टी के दौरान अभिराज की दो-तीन छात्रों से बहस हो गई| बात बढ़ने पर उन्होंने अभिराज पर हमला कर दिया| और कैंटीन से घसीट ले गए| चाकू और कागज में छेद करने वाले सूजे से कई बार हमले किये इससे अफरातफरी मच गई|

लेकिन दहशत में कोई बीच बचाव करने नहीं आया मौजूद एक प्रोफेशर ने वीडियों बनाना शुरू किया तो छात्रों ने मोबाईल तोड़ दिया| प्राक्टोरियल बोर्ड ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया |

कैमरे में घटना कैद हो गई हैं | शुरूआती पड़ताल के बाद हमले में शामिल बीए तृतीय वर्ष के तीन छात्र शांतनु राज सिंह,ऋषभ वर्मा,और हरीश मिश्रा की पहचान कर ली गई हैं|

Leave a Comment