जनपद के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त समाचार के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीजों के कुल 05 नए मरीज़ मिले है । जिसमें से 02 मरीज़ की मौत हो गई । इन मरीज़ों में सर्वाधिक नौगढ़ एवम डुमरियागंज ब्लॉक के हैं | जिन्हे आइसोलेट पर रखा गया है ।
इस प्रकार जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 9091 है। जिसमे से 8577 मरीज़ कोरोना को हराकर घर जा चुके है । किंतु 94 मरीज़ अब तक कोरोना पीड़ित होकर काल के गाल में समा चुके है।
इस प्रकार वर्तमान समय में सिद्धार्थ नगर जनपद में कुल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 431 है ।किन्तु आज जनपद में 43 मरीज़ कोरोना के स्वस्थ्य हुए हैं। डुमरियागंज में 02 व नौगढ़ में 02, उसका 00 , बांसी में 00 व मिठवल में 00 इसके अलावा इटवा में 00 तथा अन्य में 00 कोरोना के मरीज़ हैं तथा बढ़नीमें 00,वर्डपुर 00 ,भनवापुर 00 एवं जोगिया 00 व शोहरतगढ़ में 00 तथा खुनियॉव 00, खेसरहा 00 व लोटन में 01 मरीज मिले । कुल मिलाकर 05 नये मरीज़ मिले हैं जिसमें से 02 मरीज की मौत हो गई ।
इस प्रकार से आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्टों की संख्या 2809 है । जिसके तहत कुल प्रतीक्षारत परिणाम 1657 है । अब तक सिद्धार्थनगर जनपद में कोरोना के कुल टेस्ट किये गये मरीज़ों की संख्या बढ़कर 471477 पहुँच गयी है ।
सिद्धार्थनगर से राजेश शास्त्री की रिपोर्ट बी न्यूज