गणतंंत्र दिवस पर इस बार कोई चीफ गेस्ट नहीं, 1966 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

 

हाल ही में यह खबर आई है कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत में कोई भी मुख्य अतिथि नहीं आएंगे

इससे पहले यह माना जा रहा था कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे

लेकिन ब्रिटेन में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते उनका भारत आना कैंसिल हो गया।

जिसके बाद सूरीनाम के राष्ट्रपति का आना तय हुआ और अब यह भी पता चल रहा है कि वह भी कोरोना की वजह से भारत नहीं आ पाएंगे।

जिसके कारण भारत इस बार बिना किसी मुख्य अतिथि के गणतंत्र दिवस मनाएगा

इसके साथ ही बांग्लादेश से एक सेना की टुकड़ी भी भारत के गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए आएगी।

क्या इससे पहले भी कभी ऐसा हुआ है?

पिछले 55 सालों में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमारे देश के गणतंत्र दिवस में कोई मुख्य अतिथि ना आए

इस बार अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहे।

पहले गणतंत्र दिवस से ही हम हर साल एक मुख्य अतिथि को बुलाते हैं।

किंतु वर्ष 1966 में हमारे देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु के बाद हटा होमी जहांगीर बाबा की मृत्यु के बाद जब भारत शोकाकुल हो गया था तो उस बार भी बिना किसी मुख्य अतिथि के गणतंत्र दिवस मनाया गया था।

ऐसा अभी तक सिर्फ एक ही बार हुआ है और यह दूसरी बार होने जा रहा है ,कि भारत में गणतंत्र दिवस बिना किसी मुख्य अतिथि के मनाया जाएगा।

अब देखना होगा कि भारत के इस गणतंत्र दिवस में किस प्रकार से सरकार कोरोना वायरस के चलते कम भीड़ तथा कम लोग लोगों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस मनाती है

Leave a Comment