गरीबो के लिए शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसियेसन ने किया कपड़ा बैंक का शुभारंभ

“””सुल्तानपुर न्यूज़ “””

गरीबो को ठंड से राहत के लिए शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसियेसन ने हर साल की तरह इस साल भी किया कपड़ा बैंक के माधयम से राहत कैम्प का शुभारंभ

आज नगर के बाधमंड्डी चौराहे पर शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसियेसन के अध्यच मकबूल अहमद ईदरीसी ने एक राहत कैंप का शुभारंभ डॉक्टर A. K. सिंह, डॉक्टर सुधाकर सिंह, सरदार बलदेव सिंह, रवींद्र त्रिपाठी,के हाथो से किया गया। इस मौके पर अलीमुद्दीन बचन्नु,सिराज अहमद भोला भाई, अलिफ् फहमी, डॉक्टर अहमद अली, जुनैद अशरफी, जावेद अंसारी,हाजी फ़िरोज़ अहमद, पत्रकार ज़ुबेर अहमद के साथ दर्जनों सामाजिक लोग उपस्थित रहे। पत्रकारों से रूबरू होते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की गरीबो को हर साल कैंप के माध्यम से नगर मे लगभग 4से5हजार ज़रूरत मंदो को इस कैंप से राहत पहुचाई जाती है। जो विगत वर्षो से निरन्तर होता चला आ रहा है।

Leave a Comment