गाँव वालों के सामने अधेड़ ने लगाई आग किया आत्मदाह का प्रयास

ब्रेकिंग न्यूज़

नमस्कार दोस्तो मैं दुर्गेश तिवारी आप देख रहे हैं B News (सच वही जो हम दिखाए )

भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र डीह बड़गांव निवासी रामजी नमक अधेड़ ने पड़ोसी का मकान हथियाने के लिए खुद के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ दाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया


इस घटना मे वह मामूली रूप से झुलस गया इस घटना के पीछे मकान का विवाद बताया जा रहा हैं


और इसी घटना के कारण अफसरो का सिरदर्द बढ़ता हैं और कभी कभी सरकार पर भी विपक्षी का निशाना बनना पड़ता हैं


लेकिन एक भी मामले मे पुलिस और प्रशासन ने कार्यवाई नहीं की हैं
औराई कोतवाली के डीह बड़गांव निवासी चन्द्रशेखर उपाध्याय और रामजी मे दालान मकान का विवाद चल रहा था


आरोप हैं की चन्द्रशेखर उपाध्याय के एक मकान को रामजी का परिवार जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा था

इस बीच चन्द्रशेखर ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया
और जब जांच किया गया तो यह पता चला की यह मकान चन्द्रशेखर का ही हैं


अधिकारियों से हरी झंडी मिलते ही चन्द्रशेखर ने पुराना मकान गिराकर बनाना सुरू किया ग्रामीणो के भीड़ के बीच मे ही राम जी ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली
इस कार्य मे उसके बेटे अजय उर्फ राजू ने भी सहयोग किया जब आग ने भीषण रूप धारण किया तो रामजी ने खुद अपने शरीर से शर्ट को अलग कर दिया जबकि वायरल वीडियो मे यह साफ तौर से नजर आ रहा हैं

की रामजी के बेटे ने जलते शर्ट को दोबारा उस पर फेकने का प्रयास किया मकान हड़पने के नीयत से यह रामजी का कृत्य सामाजिक तौर पर अपराध किया है


पुलिस प्रशासनिक अफसरो को मामले को संगयान मे लेते हुए कार्यवाई किया अन्यथा इस तरह के मामलो मे लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी जो पुलिस प्रशासन दोनों के लिए सिरदर्द साबित होगा

1 thought on “गाँव वालों के सामने अधेड़ ने लगाई आग किया आत्मदाह का प्रयास”

Leave a Comment