हमीरपुर में बीती 2 जनवरी को एक शख्स की हत्या हुई थी, जिसका खुलासा आज हमीरपुर पुलिस ने करते हुए बताया कि सिर्फ गाली देने के एवज में यह हत्या हुई थी,
- बाइक न देने पर चाचा ने भतीजे को मारी गोली हुई मौत
- व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आयोजित की गई बैठक – हमीरपुर
हत्या का यह मामला ललपुरा थाना क्षेत्र के मोराकांदर गाँव का है, यहां ज़मीनी विवाद को लेकर इंजीनियर नकी हैदर की डंडे से पीट पीट कर हत्या की गई थी, जिसका आरोप गाँव के ही रहने वाले लवी मेहंदी पर लगा था, जो इस हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया था, तब से पुलिस को लवी की तलाश थी जो आज पूरी हुई, पुलिस ने लवी को गिरफ्तार करते हुए आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।