घर का जोगी जोगड़ा आन गाँव का सिद्ध

प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान

जिम्मेदार प्रशासन व माननीयों की उपस्थिति में अपने ही जिले में उपेक्षित रहीं प्रतिभाएं
उन्नाव। प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के तहत निराला प्रेक्षाग्रह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाएं केवल दर्शक बनी रहीं क्योंकि जिस अकादमी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था उसकी डायरेक्टर मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी डा.श्रेया हैं और उनकी रिदम नाम से संचालित अकादमी मात्र कहने को जनपद में संचालित है लेकिन उसके समस्त प्रतिभागी गैर जनपद के हैं, जबकी आपको बताते चले की कलम, साहित्य व संस्कृति की धनी धरती उन्नाव संगीत, नाट्य व नृत्य के तमाम बेशकीमती रत्नों से भरी पड़ी है किन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा कलाकारों की अनदेखी से उनमे भारी रोष देखने को मिला लिहाजा गैर जनपद के ही लाइट, टेंट, साउंड के साथ कार्यक्रम तो जरूर जनपद में हुआ लेकिन जनपद की किसी भी प्रतिभा को अपना कौशल दिखाने का मौका नहीं मिला और वह केवल सभी का मुंह ताकती रहीं वो भी तब जब कार्यक्रम में जिम्मेदार प्रशासनिक अमला व प्रदेश सरकार के कई माननीय मौजूद थे चूंकि कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन स्वयं कर रहा था और मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित थे लिहाजा चाहकर भी कोई कुछ नहीं बोल सका जिला प्रशासन ने संवेदनशील कोरोना संक्रमण काल में पूरी तत्परता से कार्यक्रम तो जरूर आयोजित किया पर स्थानीय सांस्कृतिक प्रतिभाओं की अनदेखी कर धरातल पर प्रदेश सरकार के प्रयासों व प्रचार प्रसार अभियान में पलीता लगाने का काम बखूबी किया

Leave a Comment