घायला अवस्था में मिला बाइक सवार,ज़िला अस्पताल मे डॉक्टरो ने किया मृत घोषित

चंदौली

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़

चन्दौली: सकलडीहा क्षेत्र के भोजापुर ताल में आज सुबह एक बाइक सवार युवक घायल अवस्था में मिला।

इस खबर की सूचना लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और युवक की पहचान सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवखर गांव निवासी मनीष आनंद (30 वर्ष) के रूप में हुई।

सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने युवक को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले गए भोजापुर ताल में कैसे पहुंचा युवक|

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हालांकि युवक भोजापुर ताल कैसे पहुंचा और वह किस तरह से घायल हुआ इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं हो सकी है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जाँच होने पर ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Comment