धूमधाम से चकेरी मेले का किया गया आयोजन

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से सुरेश पटेल की न्यूज़ बी./न्यूज़

सोनार एवं बेबस नदी के संगम तट पर चकेरी मेला में नृत्यांगना ने दी राई नृत्य की प्रस्तुति।

नरसिंहगढ़ के समीप माँ बल खंडन माता के मंदिर के समीप एवं बेबस नदी के संगम तट पर प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक मेले का गुरुवार को शुरू शुभारंभ श्रीमती रंजीता गौरव पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत, दमोह धर्मेंद्र कटारे उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जिला पंचायत दमोह ,पी एल पुरुषोत्तम तंतुवाय विधायक हटा, शिवचरण पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पथरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रामबाई सिंह गोविंद सिंह परिहार के कर कमलों द्वारा किया गया प्रदेश स्तरीय इस मेले का आयोजन|

दिनांक 19 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य किया जा रहा है मेले में आसपास के व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें लगाई गई हैं ।झूले एवं विभिन्न प्रकार के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है सभी आगंतुकों एवं क्षेत्र जनों के मनोरंजन हेतु स्थानीय विधाये जैसे लोकगीत ,राई ,नृत्य, दिवारी के प्रति प्रस्तुत की जाएगी ।

मेले में समस्त क्षेत्रीय नागरिकों, कर्मचारियों ,व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों ,पत्रकार भाईयों के साथियों सहित सभी नागरिकों से मेले का आनंद लेने की अपील मेला आयोजक श्रीमती राम बाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया द्वारा की गई।

Leave a Comment