कस्बे में हो रही ताबडतोड चोरियों के विरोध में आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को सौंपते हुए कस्बे में हो रही चोरियों को रोकने की मांग की है।
- तहसील कार्यालय जवा के सामने नौवें दिन भी व्यापार मंडल का क्रमिक धरना जारी
- फिरोजाबाद के ब्लॉक हाथवंत की ग्राम पंचायत रखावली में लोगों ने जताया रोष
- पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमला हो रही हत्याओं पर नाराज पत्रकारों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
- सुल्तानपुर जिले की पीपर गांव मंडल में भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का हुआ समापन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मुहम्मद फरीद उर्फ बबलू के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि कस्बै मे हो रही ताबडतोड चोरियों से व्यापारियों में खासा आक्रोश है।नये वर्ष की रात में तहसील के निकट एक साथ चार दूकानों में छोरियां हुईं थीं जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है जबकि मंगलवार की रात स्टेट बैंक के निकट एक सायकिल की दूकान में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है।व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों को देखते हुए चोरियां रोकने की मांग करता है।इस दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मुहम्मद फरीद,नगर अध्यक्ष धनीराम गुप्ता,मुहम्मद इरशाद राजू,मुबीन खान,मजहर उददीन,बदरुददीन,वकील महतों सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।