सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। हाल ये है कि यहां के बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा बाज़ार में बीती चोरो ने एक साथ चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों का माल लेकर चलते बने।
जिन दुकानों में चोरी हुई है उनमे मोबाइल, किराना,रेडीमेड कपड़े और स्टेपलाइजर की दुकान शामिल है।
सुबह जब लोगो ने एक साथ चार दुकानों के ताले टूटे देखे तो दुकान मालिकों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने जब सीसीटीवी खंगालना शुरू किया तो ताला तोड़ते हुये चोर की करतूत कैमरे में कैद हो गई।
केवल मल्टीस्टोर पर ही करीब 32 हज़ार नगद के साथ साथ लाखों के कपड़े और जूते चोर उठा ले गए। इसके अलावा चारो दुकानों में चोरों द्वारा कई लाख रुपयों का माल साफ करने की आशंका जताई जा रही है।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करना शुरू कर दिया है। डॉग स्क्वायट और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल कर रही है ताकि चोरो की तलाश की तलाश की जा सके।
📺📺📺🕹️🕹️📡📡📡
* सुल्तानपुर से लालजी की रिपोर्ट बी न्यूज़*
✍🏻🎥📹☎️📸📺📡📡
*खबरों या विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9455580094*