कृषि कानूनों के विरोध में बुण्देलखण्ड के किसान भी कूद पड़े हैं आज हजारों किसानों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की
मामला है हमीरपुर जनपद के राठ का,जहां पर कृषि कानूनों की आग पहुंच गई है।और आज हजारों महिला,पुरुषों ने कस्बे में किसान विरोधी कानूनों का विरोध कर प्रदर्शन किया।और सरकार विरोधी नारे लगाए।साथ ही कहा कि अगर सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती है तो दोबारा सत्ता में नहीं आयेगी।मोदी सरकार तानाशाही कर रही है।