जब पति आया तारीख करने तो पत्नी ने दबंगों एवं उसके वकील के साथ मिलकर करवा दी पति की धुलाई

 

ब्राह्मण वकील ने खुलेआम दलित पति को जाति सूचक शब्द लेते हुए गंदी गंदी गालियां दी और बुरी तरह से मार कर के दीवानी से बाहर निकाल दिया।

और धमकी दी कि अगली बार तारीख करने आया तो तुझे रास्ते में से ही उठा लेंगे नहीं तो गोली से मरवा देंगे और दबंग वकील ने हिस्ट्रीशीटरौं की धमकी देते हुए कहा कि पचोखरा कर दो हिस्ट्रीशीटर मेरे शिष्य हैं ज्यादा उस लेगा तो तुझे 2 मिनट में उठा लेंगे पीड़ित का कहना है।

असहाय पति अपनी पत्नी एवं उसके आशिक ना मालूम के साथ पिटाई खाकर घर चला गया और उसने गुहार लगाई कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं जिलाधिकारी कार्यालय फिरोजाबाद के सामने आत्मदाह करूंगा। पीड़ित कपिल व्यास का कहना है उसकी पत्नी एक चरित्रहीन महिला है जिसके रिश्तेदार के साथ नाजायज संबंध से जो शादी से पहले से चले आ रहे थे यह देखकर कपिल व्यास को अच्छा नहीं लगा |

उसने पत्नी को समझाया कि जो पहले हो गया उसे भूल जाओ नई जिंदगी शुरुआत करते हैं लेकिन उसकी पत्नी को आशिकी चढ़ी हुई थी और उसने पति को मरवाने के लिए कोशिश की जिस में नाकाम रही फिर उसने तलाक फाइल किया। आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को तारीख करने जब पति कोर्ट पहुंचा। और तारीख करके जैसे ही निकला तो उसकी पत्नी ने मौका पाकर अपने आशिक एवं उसके पिता तथा राजकुमार पचौरी जोश का वकील था मालती डॉटर ऑफ राम सिंह उसकी पत्नी बताई जा रही है ने 6लोगों ने मिलकर उसके को अच्छी तरह धोया। पीड़ित का कहना है अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं कल आत्मदाह करूंगा।

विनोद कुमार गौतम

Leave a Comment