सुल्तानपुर में जमीनी विवाद में फंसाने के लिये एक युवती ने अनोखी साजिश रच डाली। पहले तो वो घर से फरार हो गई उसके बाद अपने को बंधक बनाए जाने, घायल होने सहित तमाम फर्जी वीडियो फ़ोटो दूसरे के नम्बर से अपने परिजनों को भेज दिया।
इस सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब पड़ताल की तो पूरा मामला खुल के सामने आ गया। फिलहाल सर्विलांस के जरिये पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर जिले से युवती को बरामद कर लिया और आज न्यायालय में पेश किया है।
दरअसल ये मामला है धनपतगंज थानाक्षेत्र बाबूपुर मोड़वा गांव का। इसी गांव में रामगलाल कोरी का अपने पड़ोसी मोटकऊ तिवारी से जमीनी विवाद चल रहा था।
इसी बीच उसकी लड़की संघमित्रा का लाइक चैट पर मोहम्मद नाजिम नाम के युवक से अफेयर चलने लगा। बाद में पता चला कि नाजिम बिहार प्रान्त के समस्तीपुर का रहने वाला है।
संघमित्रा को लगा कि घर वाले उसका विवाह नाजिम से नही होने देंगे। लिहाजा उसने एक तीर से दो निशाने साधने के लिये अनोखी साजिश रच डाली। बीते 14 मार्च को वो घर कुड़वार ब्लाक जाने के लिये निकली। लेकिन वापस नही लौटी।
संघमित्रा ने अपना मोबाइल ऑफ कर लिया और अपने परिजनों के दूसरे नम्बर पर अपनी बंधक बनाए , घायल होने, रक्तरंजित फ़ोटो वीडियो और ऑडियो भेज कर ये जताना चाहा कि जमीनी विवाद में उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई है।
लिहाजा बीते 16 मार्च को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। अपहरण कर हत्या की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन एसपी ने टीम गठित कर पड़ताल शुरू की।
पड़ताल के दौरान ही सर्विलांस के जरिये पुलिस को उसके नए मोबाइल नंबर की जानकारी लगी तो नेटवर्क बिहार प्रान्त के समस्तीपुर में मिला। इसी आधार पर एसपी के निर्देश पर स्वाट टीम बिहार भेजी गई जहां पुलिस ने संघमित्रा को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस की माने तो उसके प्रेमी मोहम्मद नाजिम से समस्तीपुर में किराए पर कमरा ले रखा था। दो दिन में ही उसे पता लग गया कि नाजिम शादीशुदा है लेकिन इसके बावजूद भी वो नाजिम के साथ रहने को राजी हो गई।
लेकिन इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अनुसार अपने विपक्षी को जमीनी विवाद में फंसाने और खुद घर से अलग रहकर नाजिम के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी। फिलहाल आज सुबह ही पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।