जाको राखे साईया मार सके ना कोय बाल ना बाका कर सके जो जग बैरी होय

भदोही

नमस्कार दोस्तो मैं दुर्गेश तिवारी आप सब देख रहे हैं B News (सच वही जो हम दिखाये)

खबर भदोही जिला के गोपीगन्ज थाना क्षेत्र के छतमी गाव के सामने प्रयागराज जनपद के सदरपुर के लोकमानपुर गाँव से है
दिनेश कुमार यादव अपने परिवार के साथ वारणसी किसी कार्य के लिये जा रहे थे |

जैसे ही दिनेश कुमार यादव अपने परिवार के साथ छतमी गाव के सामने पहुचे तभी अचानक एक महिला अपने के साथ रोड क्राश कर रही थी |

उन्हे बचाने के चक्कर में दिनेश कुमार यादव की बोलेरो असंतुलित हो गई और सामने खडी स्कार्पियो मे जा टकराई|

दिनेश कुमार यादव की बोलेरो स्कार्पियो से टकराने के बाद बीचो बीच सडक पर पलट गयी और गाडी मे बैठे दिनेश कुमार यादव और उनकी पत्नी व बच्चे बाल बाल बच गये|


किसी को कोई गम्भीर चोट नही आई और वहा मौजूद स्थानीय लोगो ने दिनेश कुमार यादव और उनके परिवार के लोगो को सुरक्षित रूप से गाडी से बाहर निकाला और दिनेश कुमार यादव व उनके परिवार के लोग इस भीषण दुर्घटना से बाल बाल बच गये|

इसी लिये यह कहावत वहा पर चरितार्थ साबित हुई थी


की जाको राखे साईया मार सके ना कोय
बाल ना बाका कर सके जो जग बैरी होय

Leave a Comment