जापान 5 eye देशों में जुड़ना चाहते हैं जिससे कि वह चाइना पर नजर रख सकें।
5 eye देशों का मतलब है किन पांच देशों की इंटेलिजेंस एजेंसी या आपस में जोड़कर पूरी दुनिया में नजर रखती हैं।
- पत्रकार स्नेह सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन – सुल्तानपुर
- कैसे करे परीक्षा की पूरी तैयारी? क्या है सही तरीका पढ़ाई करने का?
कौन है यह 5 eye देश?
5 eye देशों में यूके, यूएसए, कनाडा ,न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया आते हैं।
सबसे पहले यह एग्रीमेंट ब्रिटेन और यूएसए के बीच में हुआ जिसे ब्रूसा के नाम से जानते हैं।
जब ब्रिटेन यूके के नाम से जाना जाने लगा तब इस एग्रीमेंट का नाम यू कुशा agreement रख दिया गया।
यह अग्रिमेट पहली बार वर्ष 1943 में हुआ इसके बाद दोबारा इसका नाम 1946 में बदला गया।
1948 में इससे कनाडा जुड़ गया और 1958 में ऑस्ट्रेलिया भी इस ग्रुप से जुड़ गया।
इस प्रकार के और कितने ग्रुप है पूरी दुनिया में?
इस प्रकार की दो और ग्रुप पूरी दुनिया में पाए जाते हैं जिनमें से एक को 9 eye और दूसरे को 14 eye के नाम से जाना जाता है।
9 eye कुल 9 देश है जिनमें से पांच 5 eye देश है और उसके अलावा Denmark ,France, Holland और Norway है।
14 eye देशों में नौ 9 eye देश है और इसके अलावा जर्मनी बेल्जियम इटली स्वीडन और स्पेन है।
देखना होगा जापान का इस तरह 5 eye देशों में शामिल होना भारत के लिए किस प्रकार से लाभदायक या हानिकारक होता है।