दिखाएंगे सच्चाई तो कहलाएंगे अपवाद, कुरुओम विद्यालय की प्रिंसिपल का बेतुका बयान

जिलाधिकारी द्वारा जारी छुट्टी के आदेश के बावजूद कुरुॐ विद्यालय में किया जा रहा था शिक्षण कार्य

सुल्तानपुर

सच्चाई दिखाने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा की जा रही दबंगई और अमर्यादित भाषा का प्रयोग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा छुट्टी के आदेश आने के बावजूद स्कूल मे कक्षाएँ संचालित कराने वाली कुरुॐ विद्यालय धनपतगंज सुल्तानपुर की प्रधानाध्यापिका सगूफा अफजल ने अभिभावकों के निवेदन पर विद्यालय की हक़ीकत दिखाने आए प्रिंट व डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को अराजक तत्व कहते हुए अन्य कई अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया जिसका आडियो खुद उन्ही के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ।

 

इस पूरे मामले मे पत्रकारों की छवि को धूमिल करने का कुचक्र रचा गया है जिससे सभी पत्रकार व पत्रकार संगठनों मे खासा रोष है। वहीं मीडिया संस्थानों व पत्रकार संगठनों का माननीय जिलाधिकारी महोदय सुल्तानपुर से निवेदन है कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी ऑडियो पर सख्त एक्शन लेते हुए 24 घंटे के भीतर उनकी जवाबदेही तय करें। उनसे जवाब ले कि उन्होंने किस आधार पर पत्रकारों को यह कहा कि कुछ अराजक तत्व विद्यालय मे आए जिनका मुख्य मकसद था नाम व पैसा कमाना। उनके पास कोई रजिस्टर्ड मीडिया का ऑथराइजेशन नहीं था।

वैक्सीन लगवाने वाले छात्रों को दो दिन की छुट्टी मिलेगी।

 

क्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अब पत्रकारों का सर्टिफिकेट बांटेगी या इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाकर अनवरत देश की सेवा कर रहे स्वच्छ पत्रकारों और उनकी सालों से कमाई हुई प्रतिष्ठा का गला घोटेगी ।
क्या अब सच्चाई दिखाना व प्रशासन के आदेशों का पालन कराना कोई जुर्म है । क्या पत्रकार की कोई इज्जत आबरू नही होती?

Leave a Comment