प्रतापगढ जनपद के पट्टी/ आसपुर देवसरा:, पट्टी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक आसपुर के ग्राम सिंहपुर के निवासी पंडित इंद्रमणि मिश्रा उर्फ नन्हकऊ की माताजी की आकस्मिक निधन की सुचना पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने परिजनों के बीच पहुंच जताई शोक संवेदना।
रविवार की सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ था आकस्मिक निधन । बीते कई दिनों से चल रहा था इलाज।
श्री दिनेश तिवारी ने कहा कि गहरा दुख एवं संवेदना प्रकट करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा शांति प्रदान करें करें एवं परिवार को साहस एवं धैर्य प्रदान करें।
इस दौरान अनुपम दुबे, राम सजीवन तिवारी, राजेश सिंह, आलोक तिवारी एवं पवन तिवारी मौजूद रहे।
📺📺📺🕹️🕹️📡📡📡 प्रतापगढ से दुर्गेश तिवारी की रिपोर्ट बी न्यूज़
✍🏻🎥📹☎️📸📺📡📡 खबरों या विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9455580094