कानपुर
33 केवी में फाल्ट आने से 20 से अधिक गाँवो में छाया अँधेरा
अभिषेक कुमार/बी न्यूज़ कानपुर देहात
कंचौसी- असेनी पावर हाउस से बिहारी उपकेंद्र को जोड़ने वाली 33 हजार वोल्टेज की लाइन बीती रात फाल्ट से ब्रेकडाउन में आ गई। इस वजह से बिहारीपुर बिजलीघर से जुड़े 20 गांवों में रात भर अंधेरा छाया हुआ है,मंगलवार की सुबह कर्मचारियों ने फाल्ट खोजने में लगे हुए हैं,असेनी बिजलीघर से बिहारीपुर उपकेंद्र के लिए 33 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही है।
सोमवार की मध्यरात्रि 3 बजे लाइन अचानक ब्रेकडाउन में आ गई। इसके चलते बिहारीपुर उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई। सप्लाई बंद होने का पता चलते ही कर्मचारियों में खलबली मच गई। प्रयासों के बाद भी कर्मचारियों को फाल्ट नहीं मिला। इसके कारण क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांव की विद्युतापूर्ति ध्वस्त हो गई।
एसडीएम महोदय ने गाँवो में पहुँच कर किया लक्षणग्रस्त मेडिसिन किट वितरण का सत्यापन