लखनऊ
लखनऊ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र निवासी छात्र ने मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
मिली खबर के अनुसार आप को बतादें कि राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र निवासी छात्र ने मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
मृत छात्र के कमरे से तीन पन्नो का सुसाइड नोट मिला हैं| छात्र ने सुसाइड नोट में जवाहरलाल नेहरू युवा कौशल केंद्र के ट्रेनर और सीनियर्स पर प्रताड़ित करने की बात लिखी हैं| पिता की शिकायत पर पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ली हैं| ये मामला 20 दिसंबर मंगलवार रात इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की शिवपुरी कालोनी का हैं|
छात्र ने सुसाइड नोट पर लिखा स्कूल में होती थी मारपीट
शिवपुरी निवासी जयदीप यादव (21) का मंगलवार को घर में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला था| पिता संत कुमार यादव के मुताबिक़ जयदीप उनका तीन बच्चों में सबसे छोटा था| वह रूमी गेट स्थित जवाहर लाल नेहरू युवा कौशल केंद्र में सीएनजी किट फिटर की ट्रेनिंग ले रहा था| उसके कमरे से तीन पन्नो का सुसाइड नोट मिला|
जिसमे उसने अपनी मौत का कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया हैं| उसने लिखा हैं कि उसके साथ स्कूल में मारपीट होती थी| जिसमे स्कूल के टीचर भी साथ देते थे| इसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
सुसाइड नोट में लगाए ट्रेनर पर गंभीर आरोप
छात्र ने सुसाइड नोट पर लिखा की उसे ट्रेनिंग सेंटर में लगातार प्रताड़ित किया जाता था| उसकी शिकायत पर टीचर कुछ नहीं करते थे| उसने अपनी मौत के लिए ट्रेनर राजेंद्र सिंह ठाकुर और सेंटर हेड समेत कई छात्रों को जिम्मेदार बताया| छात्र ने आगे लिखा की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा था|
फोन पर अश्लील बातें करके उसकी रिकॉर्डिंग कर उसे बदमान करने का डर दिखाकर उसका मानसिक उत्पीड़न करते थे| जिसकी वजह से वह फांसी लगाकर जान दे रहा हैं| वही भाई प्रदीप यादव ने पुलिस पर मुकदमा न लिखने का आरोप भी लगाया हैं| आरोप हैं की मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया हैं|
इंस्पेक्टर इंदिरानगर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर ट्रेनर राजेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं| जांच और सुसाइड नोट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी|