थाना नारखी के युवक ने 25 दिन तक लगातार किया नाबालिक से बलात्कार

फिरोजाबाद

थाना नारखी के अंतर्गत गांव मुईद्दीन पुर में दलित जगदीश का परिवार खेतों मे मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा है जगदीश की पत्नी बसंती देवी व उसकी नाबालिक बेटी अपने पशुओं के लिए खेतों मे घास खोदने के लिए रोजाना जाया करती थी एक माह पूर्व जगदीश की माँ का देहांत हो गया तो बसंती अपनी सास के दुख मे घास खोदने नही जा पायी लेकिन इसी बीच उसकी बेटी जो नाबालिक है घास खोदने जाती थी जिस पर गाँव का ही भूरी सिंह बहुत दिनो से नजर बनाए था तभी मौका पाकर भूरी सिंह ने खेत मे ही किशोरी को दबोचकर उसके साथ बलात्कार कर दिया साथ ही उससे किसी से न कहने व जान से मारने की धमकी देकर डराकर घर भेज दिया भूरी सिंह ने दूसरे दिन पुनः जब दलित किशोरी घास खोदने आई तब फिर बालात्कार किया और अपने दोस्त अनिल एवं 2 अन्य लोगों से किशोरी के साथ बलात्कार करते हुए लाइव वीडियो व जबर्दस्ती करते वीडियो बनवा ली | फिर क्या था जब भी किशोरी घास लेने आती तभी भूरी सिंह उसके साथ बलात्कार करता | युवती के अनुसार ये क्रम पिछले 25 दिनो से चल रहा था |

भूरी सिंह चार दिन पहले नोइडा किसी प्राइवेट कंपनी मे काम करने के लिए चला गया इसी बीच भूरी सिंह ने वीडियो को गाँव के ही लोगो को वायरल कर दिया इस बात की खबर जब किशोरी के पिता जगदीश को लगी तो उसने अपनी बेटी से हकीकत जाननी चाही तो किशोरी ने आप बीती रो रो कर अपने पिता व माँ को बताई जिस पर पिता जगदीश ने थाना नारखी मे रिपोर्ट दर्ज कराई है वही दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बना दी गयी है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

 विनोद कुमार गौतम ब्यूरो चीफ आगरा मंडल

Leave a Comment