दूध ले जा रही मैजिक टायर फटने से पलटी आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

चंदौली

शोएब की रिपोर्ट चंदौली/बी न्यूज़

चंदौली: थाना अलीनगर के अन्तर्गत आज दूध लेकर जा रही मैजिक का टायर फटने से पलट गई| जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है|

मिली खबर के अनुसार आप को बतादें कि यह पूरा मामला जनपद चंदौली के अलीनगर थाना के गनख्वाजा गांव के समीप का हैं| जहाँ एक मैजिक दूध लेकर जा रही थी।

मैजिक का अचानक टायर फट जाने से मैजिक पलट गयी जिसकी चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए इस घटना मे पार्वसी खुर्द निवासी धर्मराज, खुर्द निवासी रमेश कुमार ,माझवार निवासी बलवंत,मासोनी निवासी अनिल यादव,जामोखर निवासी वासुदेव, पार्वसी खुर्द निवासी जय प्रकाश, इत्यादि लोग घायल बताये जा रहे है।

घायलों को गाँव के लोगो के सहायता से अस्पताल ले जाया गया और घायलों का उपचार कराया गया।

Leave a Comment