देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरें superfast 25 में

breking news

1- कानपुर में बच्चो के याैन शोषण के आरोपी जेई को सीबीआई ने पत्नी के सामने बैठाकर की पूछताछ,

वीडियो भी दिखाए

2- गृहमंत्री अमित शाह ने सांसद रीता जोशी की पौत्री के निधन पर जताया दुख,

भेजा शोक संदेश 

3- पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक में सख्त दिखे सीएम योगी,

सारनाथ में लाइट एण्ड साउंड सिस्टम का भी लिया जायजा

4- मथुराः दो साधुओं की मौत में बड़ा खुलासा, जहर देकर हुई थी हत्या,

पुलिस ने पकड़ा आरोपी

5- कानपुर में बिकरू कांड में विभागीय कार्रवाई के निर्देश,

विकास दुबे की फाइल पर साइन को एडीएम का इंकार

6- दिल्ली एनसीआर में फिर नजर आये जाम के आसार ।

किसानों द्वारा प्रदर्शन की वज़ह से बडी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा ।

7- विरोधियों पर CM उद्धव ठाकरे का हल्लाबोल । कहा – मै शान्त हु नपुंसक नही ।

परिवार पर हमले करना नहीं हमारी संस्कृति ।

8- टिकरी बॉर्डर पर पूलिस ने किसानो को लिया हिरासत में ।

दिल्ली के अन्दर आये किसान ।

9- दिल्ली पुलिस ने किया अस्थाई जेल का इन्तजाम ।

बडे बडे स्टेडियम को किया जायेगा अस्थाई जेल के रुप में तपदिल ।

10- भड़के किसान बने आन्दोलनकारि किसान ।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज , किसानो पर दागे आसूँ गैस के गोले ।

11- शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने शेयर किया और एक सिदनाज़ मोमेंट,
फैंस को किया धन्यवाद, वीडियो के जरिए दिखाया अपना क्यूट लुक।

12- अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर कंगना ने कि संजू बाबा से मुलाकात,
हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म “थलाइवी” की कर रही है शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज।

13- क्वीन को मिली बड़ी जीत, BMC और कंगना के युद्ध में कंगना के पक्ष में फैसला,
हाईकोर्ट ने कहा – “BMC को बंगले में हुई तोड़ फोड़ की करनी होगी भरपाई”।

14- लॉकडाउन में फिर एक सितारे ने कि शादी,
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के रॉबिन यानी प्रियांशु ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड वंदना से की शादी।

15- हनीमून से वापस आए रोहनप्रीत को किया सलॉन के बाहर स्पॉट,
रिपोर्ट्स को हेल्लो करते आए नजर,लेकिन सोशल मीडिया पर हो गए ट्रॉल, लोगो ने कहा -” नेहा का पति” तो किसी ने कहा -“इसकी लाइफ सेट हो गई” ।

16 – दिल्ली बॉर्डर पर जारी है किसानो का अन्दोलन ।

दिल्ली सरकार ने किया निरंकारी मैदान में किसानो के रहने का इंतजाम ।

17- किसान आंदोलन मे हरियाणा ने किसानो के लिये खोले बॉर्डर ।

मेट्रो की भी समस्या हुयी दूर ।

18- राहुल ने उठाये बीजेपी सरकार पर बडे सवाल ।

कहा – PM मोदी के अहंकार ने किया जवान को किसान के खिलाफ ।

19- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कूच करने वाले किसानों पर हुआ केस दर्ज ।

बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ने का आरोप , मैनेजमेंट एक्ट धारा के तहत किया केस दर्ज ।

20- PNB ग्राहकों के लिए है महत्वपूर्ण सूचना ।

1 दिसंबर से बदलेगा पैसे निकालने का तरीका ।

21- सना खान शादी के बाद आपने पति संग निकली लॉन्ग ड्राइव पर,
उनके पति अनस दिखे ड्राइविंग सीट पर,
कार में बनाया वीडियो, फैंस ने दिए शॉकिंग रिएक्शन।

22- महाभारत के अर्जुन, यानी शाहीर शैख ने कि कोर्ट मैरिज,
रुचिका कपूर के संग बांधी डोर,
शाहीर की ऑनस्क्रीन मां सुप्रिया पिलगाओकर ने दिया अपना आशीर्वाद।

23-मलाइका अरोरा ने शेयर किया वीडियो, वीडियो के द्वारा किया धन्यवाद,
वीडियो मे “अर्जुन कपूर, बेटे अरहान, दोस्त करीना कपूर” के साथ कैंडिड फोटोज मे दिखी मलाइका।

24-उदय शंकर ने किया बड़ा खुलासा, अयान मुखर्जी की अपकमिंग फैंटेसी फिल्म ” ब्रह्मास्त्र” बनी अब तक कि सबसे महंगी फिल्म,३०० करोड़ से ज्यादा है बजट,
बिग बी संग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिखेंगे लीड रोल में।

25-राज कुमार और पत्रलेखा कि फोटो हुई वायरल, बॉलीवुड सेलिबरिटीज प्रियंका चोपड़ा, ताहिरा समेत कई सेलिब्रेटयो ने किया कॉमेंट, प्रियंका ने कहा – “cuties” तो किसी ने कहा -” so cute”।

Leave a Comment