नगर निकाय की मतदाता सूची हुई प्रकाशित, जानिए कुल कितने नए पुराने हैं वोटर

चंदौली

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़


चंदौली : नगर निकाय चुनाव की अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित कर दी गई। अंतिम प्रकाशित सूची में चारों नगर निकायों को मिलाकर (पीडीडीयू नगर पालिका, नगर पंचायत चंदौली, सैयदराजा व चकिया) कुल 154588 मतदाताओं की सूची प्रकाशित की गई है। कुल मिलाकर यूं कहा जाए की 1 लाख 54 हजार 588 मतदाता मिलकर 4 अध्यक्ष व 65 सभासद चुनेंगे ।

निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दिए जाने के बाद पीडीडीयू नगर पालिका में सर्वाधिक 100518 मतदाता दर्ज किए गए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर चंदौली नगर पंचायत का नंबर आता है|

जिसमें कुल 22642 मतदाता दर्ज किए गए वहीं सैयदराजा नगर पंचायत में कुल 16432 मतदाता दर्ज किए गए और आखिर में चकिया नगर पंचायत में 14996 मतदाता शामिल किए गए हैं जो अपने संबंधित निकायों के अध्यक्ष व सभासदों के किस्मत का फैसला करेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित सूची में, चारों नगर निकायों को मिलकर कुल 9302 नए वोटर दर्ज हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 6677 नए वोटर पीडीडीयू नगर पालिका में दर्ज किए गए हैं वहीं दूसरे नंबर पर सर्वाधिक 925 नए मतदाता चंदौली नगर पंचायत में जोड़े गए हैं।

इनके अलावा सैयदराजा नगर पंचायत में 871 नए मतदाता जोड़े गए हैं और अंत में चकिया नगर पंचायत में 829 नए मतदाता जोड़े गए हैं। मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद अब लोगों को वार्डों के आरक्षण सूची का इंतजार है जिसके बाद निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएगी।

Leave a Comment