प्रतापगढ़ जनपद में कन्धई थाना क्षेत्र के कन्धई मधुपुर किशुनगज और मदाफरपुर रोड पेट्रोल पंप के पास पंडाल का है जहाँ पर नव दूर्गा पंडाल लगा हुआ है जहां पूजा आरती और प्रसाद वितरित होने के बाद। पंडाल में प्रतिदिन एलईडी मे रात्रि में रामायण का प्रोग्राम चलाया जाता था जो कि मंगलवार को रात्रि में यह प्रोग्राम चलाया गया जो कि 1:00 बजे तक चला उसके बाद सभी भक्तों चले गए पंडाल के बगल पंडाल के समिति के कुछ लोग सोए हुए थे।
जब सुबह उठे और देखें साउंड के मशीन और मिक्सर मशीन गायब था तभी आसपास के लोग एकत्रित हुए मंदिर के पुजारी समेत सभी भक्तों ने थाने में जाकर तहरीर दी तहरीर मिलते ही कन्धई थाना के फोर्स मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी ।