नाबालिग बाल मजदूरों से कराया जा रहा है खड़ंजे का निर्माण

अमेठी

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बाल शोषण करने व सरकारी धन को अवैध तरीके से हड़पने वाले व्यक्तियों पर सख्त कारवाही करने की बात कर रही है तो वहीं अमेठी जनपद के विकास खंड जामो के राजामऊ ग्राम प्रधान द्वारा अवैध तरीके से बाल मजदूरी कराने व सरकारी धन हड़पने का आरोप लग रहा है।
आप को बताते चलें कि उक्त गांव के रोजगार सेवक ने मीडिया को बताया कि मेरी ग्राम सभा में पूर्व प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया था, मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा अवैध तरीके से पुनः पेमेंट पास करा लिया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से किया।
रोजगार सेवक ने कहा इस बात की सूचना एडीओ पंचायत को व जिलाधिकारी को भी फोन पर दी गई।
सूचना के बाद पहुंचे एडीओ पंचायत के साथ मिलकर ग्राम प्रधान ने मेरे खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया।

रोजगार सेवक ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत कोई सुनता ही नहीं है।
मौजूदा ग्राम प्रधान नाबालिक बच्चों से बनी हुई इंटरलॉकिंग को उखाड़ वा रहे थे जब मैंने जाकर रोका तब मौजूदा प्रधान हमारे साथ अभद्र व्यवहार भी किया।

Leave a Comment