निर्माणाधीन मकान को दबंगों ने किया ध्वस्त पीड़ित ने दी तहरीर

जौनपुर

सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाभनपुर गांव में मकान निर्माण के दौरान दबंगों ने उसे विवादित बताकर उसे ध्वस्त कर दिया जिससे पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है पीड़ित ने इस संबंध में सुजानगंज थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाभनपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र राम जी ने आरोपित किया कि आबादी की जमीन में उनका मकान बन रहा है गांव के रहने वाले राजकुमार व उनका पुत्र विवेक कुमार उक्त भूमि को विवादित बताकर उसमें अड़ंगा डाल रहे हैं पीड़ित का कहना है कि इसके पहले ही उक्त जमीन पर पिलर बन चुका है लेकिन आरोपी दबंगई के बल पर 2 दिन पहले आरोपियों ने निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया पीड़ित का कहना है कि वह बिजनेस के सिलसिले में बाहर रहता है इसलिए उस का नाजायज फायदा आरोपी गण उठा रहे हैं पीड़ित ने विवेक कुमार पुत्र राजकुमार के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment