नोएडा के नाले में मिला 6 माह का भ्रूण,अब इस तरह होगी आरोपी की पहचान

नोएडा

नोएडा से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर-05 स्थित हरौला गांव में 5 महीने का भ्रूण का शव एक नाले में मिला हैं| मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

मिली खबर के अनुसार आप को बतादें कि थाना प्रभारी फेस-1 ने बताया कि मंगलवार की सुबह नोएडा प्राधिकरण की टीम नाले की सफाई करा रही थी| मौके पर प्राधिकरण के सुपरवाइजर भी मौजूद थे|

नाले की सफाई करते समय कर्मचारियों को करीब 6 महीने का शिशु नाले में मिला| मामले की जानकारी पुलिस और सरकारी अस्पताल को दी गई| पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने शिशु को अस्पताल में एडमिट करवाया|

जहाँ पर उसको मृत घोसित कर दिया गया| पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में ले लिया हैं| इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के सुपरवाइजर के की शिकायत के आधार पर भ्रूण हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं|

वहीँ मामले में पुलिस का कहना है कि हरौला नाले के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किये जा रहे है| आसपास के क्लिनिक सेंटर और अस्पताल में भी पूछताछ की जा रही हैं| ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके|

वहीँ डायगनोस्टिक सेंटर में भी पूछताछ की जा रही है| जांच के दौरान जो भी व्यक्ति दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी| एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाईकर्मी द्वारा सूचना दी गई थी| कि 5 से 6 महीने का भ्रूण का शव मिला हैं|

वहीं अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं| और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही हैं|

Leave a Comment