चन्दौली
ब्यूरो चीफ शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़
चन्दौली:पं.दीनदयाल उपाध्याय के स्मृतियों से लोगों को रू-ब-रू कराने के उदेश्य से बनाया गया पड़ाव स्थित दीनदयाल पार्क वर्तमान समय में ‘दीन’ और बदहाल हो चुका है। पार्क के फव्वारे महीनों से बंद हैं, पंडित जी के मूर्ति सामने कुंड का पानी सड़ रहा है, उसमें काई और प्लास्टिक की बोतलें जमा हैं, औषधियां सूख गई हैं, शौचालय में पानी नहीं आता, बोतल रिसाइकिलिंग मशीन खराब पड़ी है।
इसके बाद भी सुविधाओं के नाम पर लोगों से शुल्क वसूला जा रहा है।पड़ाव में गन्ना संस्थान के दस एकड़ जमीन पर 74 करोड़ की लागत से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पार्क और 63 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा लगाने के कार्य का शिलान्यास तत्कालिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पांच अगस्त 2018 को किया था।
वहीं इसका लोकार्पण 16 फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पार्क के भित्ति पर पं.दीनदयाल उपाध्याय का पूरा जीवन दर्शन अंकित है। वहीं विजुअल रियल्टी से भी उनका पूरा जीवन देखा जा सकता है पर समय के साथ-साथ यह पार्क बदहाल हो चुका है। मूर्ति के सामने बने कुंड में महीनों से जमे पानी में काई जम गई है, जिससे बदबू आ रही है।
वहीं फव्वारे बंद हैं। पुरुषों के लिए बनाए गए शौचालय में पानी नहीं आ रहा है। प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिलिंग करने वाली मशीन बंद पड़ी है।विजुअल रियल्टी में ताला बंद है। वहीं पार्क में लगी 80 फीसदी फ्लोर लाइटें खराब हो चुकी हैं। पार्क घूमने आए वाराणसी के गौरव उपाध्याय ने बताया कि कर्मचारी से विजुअल रियल्टी दिखाने के लिए कहा तो उसके कहा कि बंद है।
पार्क में आने के लिए 20 रुपया प्रति व्यक्ति वसूला जा रहा है पर व्यवस्थाएं कुछ नहीं हैं।अभी तक नहीं हुआ संस्कृति विभाग को हैंडओवर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन का निर्माण वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कराया है। निर्माण के बाद इसके संचालन की जिम्मेदारी भी वीडीए को ही दे दिया गया।
जबकि संचालन संस्कृति और पर्यटन विभाग की ओर से होना था। वीडीए के सचिव डॉ.सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पार्क के संचालन की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को दी जानी है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही इस दिशा में निर्णय सामने आएगा।
पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पार्क में जो समस्याएं हैं उनको जल्द ही ठीक कराया जाएगा। तीन दिन पहले पार्क का निरीक्षण किया गया था। कुछ समस्याएं सामने आई हैं जो जल्द ठीक हो जाएंगी।