पट्टी में समिति की ओर से निकाली गई शोभायात्रा, कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगा दशहरा मेला

पट्टी।

राम की सेना निकली, हर ओर उल्लास और गूंजे जय श्री राम के नारे

पट्टी कस्बे में रविवार को मेला आयोजक श्रीरामलीला समिति की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए परंपरागत तरीके से शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। रामजी की सेना चली.. गीत की धुन पर लंका विजय को रामदल निकला।

उसमें वनवासी राम-लक्ष्मण, हनुमान एवं लंका की अशोक वाटिका में बैठी सीताजी आदि की झांकियां निकाली गईं।

गाजेबाजे के साथ निकली शोभायात्रा के दौरान प्रभु श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

जगह-जगह लोगों ने अपने घर की छत से पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। झांकियों का दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

नमस्कार दोस्तो मैं दुर्गेश तिवारी आप सब देख रहे B News (सच वही जो हम दिखाये)

कोरोना संकट के कारण 22 से 24 नवंबर तक प्रस्तावित ऐतिहासिक दशहरा मेला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है।

परंपरा के निर्वहन के लिए रविवार को रायपुर रोड के चमन चौराहा से जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए भगवान श्रीराम की सेना लंका विजय को निकली तो कस्बा राममय हो गया।

शोभायात्रा में दूर तक झांकियों से दिव्य छटा बिखरी। यह अद्भुत दृश्य देखने के लिए कस्बे के लोग अपनी-अपनी छत पर खड़े हो गए।

श्रीराम पर पुष्प वर्षा कर झांकियों की अनुपम छटा का आनंद उठाया। इस दौरान ब्रज कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समिति के अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, पंकज सिंह, रामप्रकाश जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल, सुरेश कुमार जायसवाल, अवधेश सिंह, प्रमोद कुमार खंडेलवाल, रामचरित्र वर्मा, रमेश सोनी, बृजेश सिंह, अतुल कुमार खंडेलवाल, चंद्रकेश सिंह, सजीवन सोनी, राहुल वर्मा, सुशील सिंह, अजय सिंह (टक्कू( अनिल मोदनवाल, बिन्दु वर्मा,आदि शामिल रहे।


रूट डायवर्जन कर निकाले गए वाहन शोभायात्रा के दौरान सड़कों पर भीड़भाड़ व जाम की स्थिति न हो इसके लिए शोभायात्रा मार्ग पर वाहनों का संचालन ठप कर दिया गया।

उधर से आने-जाने वाले वाहनों को रूट डायवर्जन कर निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कस्बे के प्रमुख मार्गों-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी।

कहीं कोई बवाल न हो इसके लिए पुलिसकर्मी दौड़भाग करते देखे गए। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह व एसआई धर्मेंद्र सिंह शोभायात्रा के साथ डटे रहे।

मारा गया दशानन लगे जय श्री राम के जयकारे रावण का अंत कर माता सीता को राक्षसों के चुंगल से छुड़ाने के लिए शाम करीब 5:30 बजे राम की सेना मेला क्षेत्र में पहुंची को जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगने लगे।

मेला मैदान में राम रावण युद्ध की लीला का मंचन किया गया। श्रीराम ने अनेक बार चलाएं पर रावण टस से मस नहीं हुआ।

अंततः भगवान श्री राम की धनुष से निकले एक अचूक बाढ़ ने रावण को मार दिया।

रावण का पुतला दहन होते ही मेला मैदान जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। पुष्प वर्षा होने लगी। इसके बाद एसडीएम डीपी सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार राज कपूर के साथ समिति के पदाधिकारियों ने श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की आरती उतारी।

एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए मेला का स्थगित किए जाने व कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परंपरा के अनुरूप शोभा यात्रा निकाले जाने पर श्रीराम लीला समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Comment