प्रतापगढ
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील में स्वर्ण व्यवसाई से लूट एवं हत्या पर आज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने घर रायपुर पहुंच जताई शोक संवेदना।
- दिनदहाड़े टाइन शाखा के संचालक के से 20000 की लूट लुटेरो ने फायरिंग कर फैलाई दहशत
- संदिग्ध परिस्थितियों में मशीन चालक ने लगाई फांसी,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गहरा दुःख जताते हुए हर संभव मदद का दिया भरोसा। श्री दिनेश तिवारी ने कहा कि इस अपार दुःख की घड़ी में हम और हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।
हम और हमारी पार्टी गहरा दुःख एवं संवेदना प्रकट करते हैं। यह घटना अत्यन्त दुखद एवं दर्दनाक है।
श्री दिनेश तिवारी ने कहा कि पहले प्रतापगढ शहर में स्वर्ण व्यवसाई से 90 लाख की लूट और अब पट्टी में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट एवं हत्या करके बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है|
- बाईक सवार बदमाशो ने तमंचे के बल पर कलाकार से की लूट
- आरक्षी महिला से हुई मोबाइल लूट का सफल अनावरण, 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार