प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के विरौती गांव में पाइप कारखाने के मालिक ने बीती रात चोरों द्वारा लाखों रुपए कीमत के फार्मा चुरा ले जाने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के विरॏती गांव निवासी अंबिका प्रसाद शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गांव में ही सीमेंट की पाइप बनाने का कारखाना चलाते हैं। मध्य रात्रि में चोर कारखाने में पड़े विभिन्न साइज के फर्मे जिनकी कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है के साथ नल भी खोल ले गए।
सुबह जब वह अपने कारखाने पर आए तो उन्हें कारखाने की भीतर हुई चोरी की जानकारी मिली। पुलिस को उन्होंने चोरी की तहरीर दी है।कोतवाल गणेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।