पारस में हुए नरसंहार के विरोध में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

आगरा

आज आम आदमी पार्टी के द्वारा शहीद स्मारक पर पिछले दिनों कोरोना काल में पारस हॉस्पिटल द्वारा मॉक ड्रिल के बाद मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई
जिसमें व्रत परिवार के लोग भी सामिल थे अमित चावला और उनकी पत्नी और पिता दोनों को यहां खोया है और उनका कहना है कि प्रशासन डॉक्टर को बचाने में लगा हुआ है जबकि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष बने सिंह पहलवान ने कहा कि मृतक परिवार के साथ न्याय होना चाहिए ।

वही राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कपिल वाजपेई ने कहा जब तक न्याय नहीं होगा तब तक आम आदमी पार्टी का धरना अनिश्चितकालीन तक चलता रहेगा सेंट जॉन्स चौराहा के मंदिर पर आंदोलन करती रहेगी आम आदमी पार्टी चाहती है कि इस नरसंहार को छुपाने का प्रयास ना करें वहीं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में योगी जी के राम राज्य पर सवाल उठाते हुए प्रश्न किया कि यह कैसा रामराज्य है जिसमें आम जनता की नहीं सुनी जा रही है हत्या जैसे जघन्य अपराध को भी प्रशासन झूठलाने में लगा हुआ है।

यह गलत है और पूरी पार्टी इसका विरोध करती रहेगी आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बने सिंह पहलवान कपिल बाजपेई जेके गुप्ता विष्णु दयाल शर्मा गोपाल शर्मा अतुल दीक्षित मृतक परिवार से अमित चावला जिनकी पत्नी मनीषा चावला तथा पिता श्री वासुदेव चावला जी की मृत्यु हो गई थी वह भी सामने आए भूपेंद्र चौधरी, रिहान कुरेशी, अमित कुमार, हिरदेश शर्मा, कैलाश, रमाकांत, आमिर खान, डॉक्टर बी डी खान, सानु कुरेशी, सलमान ,अब्बास ,जावेद खान, प्रशांत शर्मा, नितिन शर्मा, सुनहरी लाल धारिया, इंजीनियर महेश यादव, रोमी वाल्मिक, उमेश सूरी, सुरेंद्र यादव, डॉ वीरेंद्र सिंह, रोनी चाहर, मुन्ना बाबू, गोपाल शर्मा, आसिफ नवाब, मोहम्मद रफीक, जावेद खान, कामता प्रसाद यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, हीरेन मित्तल, उपस्थित रहे ।

विनोद कुमार गौतम ब्यूरो चीफ आगरा मंडल

Leave a Comment