हमीरपुर
पुलिस को सूचना देने से आक्रोशित दबंग ने युवक को लोहे के राड से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसका मेडिकल परीक्षण करा कर पुलिस ने पडताल शुरू कर दी है।कस्बे के मोहल्ला इलाहीतालाब अरतरा रोड निवासी मुनाफ पुत्र शफीक अहमद ने कोतवाली में दिए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि वह सोमवार की देरशाम अपने मित्र अमन सेन पुत्र शांतिस्वरूप को छोडने उसके गांव अरतरा गया था।
- बाजार मे सब्जी ले रहे युवक पर हमला
- आगरा जनपद मे 12 साल कि बालिका के साथ 18 साल के युवक ने किया बलत्कार
वहां पर पहुंचकर देखा तो गांव के ही अतुल यादव,अमित यादव पुत्रगण अरिमर्दन सिंह यादव और.अरिमर्दन सिंह व बच्चू सिंह उसके परिजनों से झगडा कर रहे थे।इसपर मैनै डायल 112 को फोन किया।पुलिस के जाने के बाद आक्रोशित अतुल यादव गाली गलौज करते हुए आया और प्रार्थी के सर पर लोहे के राड से प्रहार कर दिया।
- एक सप्ताह पूर्व गायब मनीष की लाश गंगा नदी से पुलिस ने किया बरामद
- तमंचे में डिस्को ,वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस, युवक गिरफ्तार
जिससे युवक को गंभीर चोंटे आईं हैं।पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पीडित का मेडिकल परीक्षण करा मामले की पडताल शुरू कर दी है।