पुलिस प्रशासन पर भारी भू माफिया

उन्नाव

उन्नाव जनपद के कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र में पुलिस पर भू माफिया भारी जहां एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एन्टी भू माफिया टीम का गठन कर भू माफियाओं पर नकेल कसने का प्रयास कर रहे हैं वहीं उन्नाव जनपद के कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र में भू माफियाओं के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है।

आपको बता दें उन्नाव जनपद के कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के मजरापीपरखेड़ा गैर एहतमाली में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद की जमीन है जिसपर एक सप्ताह पहले भू माफिया दिनेश चन्द्र अग्निहोत्री व विमल गुप्ता , राकेश व मनोज आदि रात के अंधेरे में क्षेत्रीय पुलिस की मिली भगत से नींव भरा दी थी और जिला अध्यक्ष सहित अधिकारियों को फ़ोन पर गालियां देते हुए जान से मारने की दें डाली थी

धमकी जिसका वीडियो वायरल होने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने से नाराज़ निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनन्द कुलकर्णी को दिया ज्ञापन।

ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ने कहा पुलिस की मौजूदगी में खुद उप जिला अधिकारी सहित राजस्व विभाग द्वारा जमीन का निशानदेहि कराने के बाद भी भूमाफिया कर रहे गुडंई। जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद पुलिस बल की मौजूदगी में अपनी भूमि पर बाउंड्रीवाल कराकर भूमि को कराना चाहते हैं भूमाफियाओं से सुरक्षित जिससे न हो कोई अनहोनी।

जिला अध्यक्ष ने कहा पुलिस बल न मिलने की दशा में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष की जमीन पर बाऊन्ड्रीवाल कराने के लिए होंगे बाध्य ऐसी दशा में यदि कोई अनहोनी हुई तो भूमाफियाओं के साथ गंगाघाट पुलिस भी जिम्मेदार होगी।

जिला अध्यक्ष सहित अधिकारियों को फोन पर गाली और जान से मारने की धमकी देने वाले भूमाफियाओं पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी गंगा घाट पुलिस नहीं कर सकी कोई कार्रवाई जिसपर जिला अध्यक्ष ने भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा लिखकर गिरफ्तार करने की मांग।

जिसपर पुलिस अधीक्षक ने भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्यवाही करने का गंगाघाट पुलिस को दिया आदेश और राजस्व विभाग द्वारा निशान देही का लिखित कागज होने पर पुलिस बल की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष को अपनी जमीन की बाउंड्री वॉल कराकर सुरक्षित रखने का गंगाघाट पुलिस को दिया आदेश। उसके बाद भी गंगाघाट पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई।

अब देखना यह होगा उन्नाव जनपद की पुलिस अधिकारियों को अपने पैर की जूती समझने वाले भूमाफियाओं को क्या कर पायेगी गिरफ्तार या विकास दुबे की तरह प्राप्त है इन भूमाफियाओं को राजनीतिक संरक्षण। क्या सफेद पोस के आगे मजबूर होगी खाकी? क्या तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक योगी सरकार के मंसूबों को कर पायेंगे साकार।

Leave a Comment