उत्तर प्रदेश
वाराणसी के लालपुर रिन्ग रोड के समीप वाराणसी पुलिस और बदमाशो के बीच मुठ्भेड हुई है दोनो तरफ़ से हुई फ़ायरिन्ग मे मोनू नामक बदमाश को पुलिस की गोली लगी जहा पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी |और इस फ़ायरिन्ग मॆ दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये है|
नमस्कार दोस्तो मैं दुर्गेश तिवारी आप सब देख रहे हैं B News(सच वही जो हम दिखाये )
सारनाथ थाना क्षॆत्रके रिन्ग रोड पर रविवार देर शाम बदमाशो और पुलिस मे मुठ्भेड हुई है|
ये मुठभेड घडी व्यवसाई हत्याकांड मे आरोपी 1 लाख का विचाराधीन इनामिया अपराधी मोनू चौहान और पुलिस के बीच हुई है| इस दौरान मोनू चौहान की ओर से फ़ायरिन्ग के जबाव मे पुलिस की ओर से भी गोलिया चलाई गयी |
इसमे मोनू को गोली लगी और घायल हो गया घायल अवस्था मे पुलिस ने उसे अस्पताल मे भर्ती कराया है|
जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी| अपराधी मोनू चौहान के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर , एक तमंचा , एक अपाचे मोटर साइकिल, और भारी मात्रा मे कारतूस बरामद किया गया है|
जानकारी के अनुसार इस मुठ्भेड मे चौकी प्रभारी राजकुमार पान्डे व क्राइम ब्रान्च के कान्सटेबल विनय सिंह को भी गोली लगी इलाज के लिये उन्हे भी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है|
क्राइम ब्रान्च और सारनाथ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोनू इस वक्त रिन्ग रोड पर मौजूद है |
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की इस दौरान दोनो तरफ़ से गोलिया चली मुखबिर की सूचना पर बदमाशो का पीछा करने के दौरान बदमाशो की ओर से की गयी फ़ायरिन्ग के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की मौके पर एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी समेत कई थानो की फ़ोर्स पहुच चुकी है|
पुलिस के अनुसार कुख्यात अपराधी मोनू चौहान द्वारा दीपावली के समय 3 दिनो मे वाराणसी के दो सनसनीखेज शूट आउट की घटना को अंजाम दिया गया था |
इसमे 13 नवम्बर को घडी व्यापारी श्याम बिहारी मिश्रा की गोली मार कर हत्या की तथा दो दिन बाद 15 नवम्बर को महिला प्रेमा राजभर को गोली मारकर घायाल किया था
पुलिस की माने 2015 मे वाराणसी के थाना कोतवाली क्षेत्र मे कबीर चौरा मे एसटीएफ़ की टीम से हुई मुठ्भेड मे कुख्यात गैन्गेस्टर सनी सिंह मारा गया था|
जिसमे मोनू चौहान भागने मे सफ़ल हो गया था इसके विरूद्घ वाराणसी के विभिन्न थानो मे लगभग डॆढ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है