पूर्व प्रधान यहियापुर के बेटे की दुर्घटना में मृत्यु पर घर पहुंच जिला अध्यक्ष ने जताई संवेदना।

प्रतापगढ

प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील के बाबा गोरखनाथ धाम:। पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम यहियापुर के पूर्व प्रधान मो मजलूम के बेटे की दुर्घटना में मृत्यु की सुचना पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने परिजनों के बीच घर पहुंच जताई शोक संवेदना।
दिया हर संभव मदद का भरोसा । बीते सोमवार को दीवानगंज से बाबा बेलखरनाथ धाम रोड पर ट्रक से दुर्घटना के कारण हुई थी दर्दनाक मौत। हुआ था आकस्मिक निधन।

 

श्री दिनेश तिवारी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं दर्दनाक है।हमभारी दुख एवं संवेदना प्रकट करते हैं कि भगवान आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार वालों को धैर्य प्रदान करें|
इस दौरान जिला सचिव विकास पांडे, ब्लॉक बाबा बेलखर नाथ धाम के उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, विनय तिवारी, प्रतीक पांडे एवं आशुतोष सिंह मौजूद रहे ।

उक्त जानकारी ब्लॉक बाबा बेलखारनाथ धाम के मीडिया प्रभारी आशुतोष तिवारी ने दी।

Leave a Comment