अयोध्या के मया ब्लॉक के नेव के पास अभय सिंह के काफिले पर सामने से आ रहे काफिले के लोगों द्वारा अवैध रूप से गोलीबारी की गई । अभय सिंह जनसंपर्क के लिए निकले हुए थे । जहां सामने से अपने काफिले से आ रहे लोगों ने फायरिंग किया ।
जिसमें सपा प्रत्याशी अभय सिंह बाल-बाल बच गए वह अपने समर्थकों के साथ महाराजगंज थाने पहुंचकर न्याय की मांग किया है और अपने ऊपर बार-बार हमला करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है ।
अहम सवाल की अभय सिंह के काफ़िले के साथ 24 घण्टे पुलिस की 2 जिप्सी चल रही उसके बाद भी गुंडे गोली बारी करके बच कैसे गए कोई गिरफ्तारी कैसे नही हुई ।