पोस्ट मेंकिंग प्रतियोगिता का मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हुआ आयोजन

सुल्तानपुर

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण में शासन के निर्देशानुसार बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी के रोकथाम हेतु मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श मुद्दे पर केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रामजीलाल, अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, स्काउट गाइड की कैपिटल ज्योति सिंह, केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्य संगीता एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रवीश्वर दास ने केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

जिसमें भारी संख्या में लगभग 250 बालिकाओं ने हिस्सा लिया क्या कार्यक्रम केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर, रामराजी बालिका इंटर कॉलेज, राधा रानी कुंवर कृष्ण, हनीफ मेमोरियल, रामकली इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभाग करने वाली विद्यालयों की बालिकाओं को पेन एवं डायरी देकर सांत्वना दिया गया। एवं ज्यूरी के सदस्यों को भी जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपा द्विवेदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर महिला शक्ति केंद्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment