महिला ने जिलाधिकारी से जरिए शिकायत की कार्यवाही की मांग
धनपतगंज सुलतानपुर
ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा महिला से ₹20000 ना पाने के कारण से आवास का लाभ नहीं दिलवाया, महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है
मामला विकासखंड धनपतगंज की ग्राम पंचायत सराय गोकुल का है गांव निवासिनी सन्नू पत्नी रामकरण ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी पर पैसा न पाने पर आवास का लाभ ना देने का आरोप लगाया है
महिला ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह आवास की पात्र है किंतु ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी ने उसे पात्र होते हुए भी आवास का लाभ नहीं दिलाया
महिला ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण एवं पीएम आवास योजना में लाभार्थियों से जमकर वसूली की गई है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की गई थी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई
उक्त मामले की शिकायत महिला ने जिलाधिकारी से करते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है
गांव सुरौली बालक जयसिंपुर थाना गोसाईंगंज जिला सुल्तानपुर //ग्राम प्रधान बबिता पति रमा कांत बर्मा ये तो गरीबो को छोड़ के अमीरो को आवास दिलवाते है जिनका पक्का मकान है उनको ही आवास मिला है जिनका मकान ही नहीं है उनको कुछ नहीं मिला है बहोत घोटाला हुवा है पूरा प्रूफ है मेरे पास लेकिन कोई काईवाई नहीं हो रही है सेक्रेटरी वीडियो सब की मिली भागत है 7523024578 ये मोबाईल नंबर है मेरा