उन्नाव 26 नवम्बर 2020 (सू0वि0)
आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा विकासखंड बिछिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना के तहत विकासखंड परिसर में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजनान्तर्गत केवल छतों के वर्षा जल को संरक्षण किया जाना चाहिए, जबकि मौके पर सतही जल को रिचार्ज शाॅफ्ट में डालने हेतु चेंबर में व्यवस्था किया गया है, जो कि नहीं होना चाहिए, वर्षा जल को प्रथम एक्यूफर में ही छोड़ना चाहिए, जबकि मौके पर पूछने पर बताया गया कि 120 फीट गहराई तक बोरिंग किया गया है
अर्थात द्वितीय एक्यूफर में वर्षा जल को मिलाया जाना उचित नहीं है, फिल्टर/डिसिल्टिंग चेंबर की ड्राइंग एवं डिजाइन नहीं मिला जिससे निर्माणाधीन कार्य को वेरीफाई नहीं किया जा सका।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्य योजना बनाते समय रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तकनीकी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना तैयार नहीं की गई है। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को इस संबंध में यथोचित निर्देश दिए कि तकनीकी पहलुओं को समावेश कर कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती किरन शुक्ला, ग्राम पंचायत अधिकारी, सुश्री दीपा विमल, ग्राम पंचायत अधिकारी, श्री अभिषेक वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी, श्री यतींद्र सिंह, तकनीकी सहायक, श्री संतोष कुमार, तकनीकी सहायक, कु0 राखी द्विवेदी, अवर अभियंता ग्रा0अ0 विभाग, श्री शिव कुमार व0लि0, श्री अभिषेक कुमार, टी0ए0 कृषि विभाग बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अवकाश प्रार्थना पर के अनुपस्थित पाए गए, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने इन अधिकारियों/कार्मिकों के अनुपस्थिति के तिथि के वेतन/मानदेय आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए।